भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना की संवेदनशीलता का एक बहुत बड़ा उदाहरण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला 5मार्च ,2021- भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना की संवेदनशीलता का एक बहुत बड़ा उदाहरण मंडी की मुख्यमंत्री की जनसभा में मिला जिसमें 3000 से अधिक की भीड़ में जब एक महिला रो रही थी और उसको दूसरी महिलाएं सांत्वना दे रही थी , तो भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना को वह दृश्य याद रहा और जब वह महिला मंडी में हुई नगर निगम चुनावों की बैठक में पहुंची तो उन्होंने पूछा कि आप रो क्यों रहे थे ?  तब महिलाओं ने बनाया की उस महिला की समस्या बढ़ी है उसका एक बेटा है जो पढ़ाई में बहुत बुद्धिमान था पर नशे की लत ने उसको बिगाड़ दिया और अब वह अपने पागलपन में मां को बार बार अलग-अलग धमकियां दे रहा है जिसके कारण वह महिला काफी परेशान है।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने उस महिला का नंबर लिया और तुरंत रेड क्रॉस के प्रदेश सचिव को बुलाया और समस्या का समाधान करने के लिए पत्र लिख निवेदन किया।
आज उपायुक्त मंडी ने आदेश जारी कर उनके बेटे को मेंटल हॉस्पिटल शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिए हैं और साथ ही उस लड़के को पुलिस प्रोटेक्शन भी दी गई है।
इससे उस महिला को काफी राहत पहुंची।
ऐसा व्यक्तित्व जो कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर इतनी बारीक नजर रखता है इससे कार्यकर्ताओं का विश्वास बढ़ता है कि कोई उनका ख्याल रखने वाला प्रभारी भी है।
परंतु वह लड़का जो नशे का आदी हो चुका है प्रशासन के प्रयासों के बावजूद मेन्टल हॉस्पिटल नहीं गया लेकिन प्रभारी अविनाश राय खन्ना द्वारा किया गया यह प्रयास साबित करता है कि मानवता अभी ज़िंदा है और पीड़िता की समस्या त्वरित समाधान कर उन्होंने एक मिसाल पेश की है।