भाजपा ने की हिमाचल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की घोषणा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़ः 14 सितम्बर :

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेषाध्यक्ष अरुण सूद ने पार्टी के हिमाचल  प्रकोष्ठ की घोषणा की है। इस अवसर पर प्रदेश के प्रकोष्ठ कोऑर्डिनेटर हरीश गर्ग, प्रदेश सचिव अमित राणा, प्रदेश आई टी विभाग प्रमुख महेंद्र निराला,  कार्यालय सचिव गजिंदर शर्मा और सह संयोजक इन्देर्जित सिंह उपस्थित थे।

आज की गई घोषणा के अनुसार डॉ. ओ.पी. सिंह संयोजक, राजपाल डोगर सहसंयोजक और शिविंदर मंधोत्रा सहसंयोजक बनाये गए। इसके इलावा दविंदर ठाकुर, फ़क़ीर चंद, राकेश शर्मा, सुशिल भरद्वाज, अवनीश भरद्वाज, विरेन्न चौधरी, राजिंदर गुलेरिया और राजीव कंसल कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उपरोक्त सभी कार्यकता वरिष्ठ व अनुभवी कार्यकर्ता हैं तथा इनकी नियुक्ति से पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में मजबूती आएगी और यह पार्टी के कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे।