भाजपा ने नगर निगम चुनावों के चलते बागियों पर लिया एक्शन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

धर्मशाला से 14 ,पालमपुर से 4 और मंडी से 6 पर हुई कार्यवाही

शिमला,28मार्च ,2021- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि नगर निगम धर्मशाला मंडी और पालमपुर मे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं की प्राथमिक सदस्यता तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दी गई है साथ ही इन्हें पार्टी के सभी पदों से पद मुक्त भी कर दिया गया है।
धर्मशाला नगर निगम से वार्ड नंबर 1 सुजाता अग्रवाल, वार्ड नंबर 2 निशा नहरिया, वार्ड नंबर 3 दिनेश कपूर, राजेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह ,वार्ड नंबर 5 आशा बलौरिया, वार्ड नंबर 6 विजय कॉल, वार्ड नंबर 9 भगवान सिंह, वार्ड नंबर 10 चंपा देवी, वार्ड नंबर 12 रजनी देवी, वार्ड नंबर 13 संजीव कुमार, वार्ड नंबर 14 निशा देवी, वार्ड नंबर 16 सर्वचंद गलगोटिया और वार्ड नंबर 17 डिंपल के ऊपर भाजपा द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
मंडी नगर निगम क्षेत्र से वार्ड नंबर 3 पारस वैद्य मंडल कोषाध्यक्ष , वार्ड नो 6 से बंसी लाल, वार्ड नो 8 से तोश कुमार पूर्व पार्षद, वार्ड नंबर 11 भुनेश्वरी कपूर, वार्ड नंबर 12 निर्मला शर्मा पूर्व पार्षद एवं वार्ड नंबर 13 अंजना कुमारी ज़िला महामंत्री महिला मोर्चा के ऊपर भाजपा द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
पालमपुर नगर निगम क्षेत्र से वार्ड नंबर 1 विजय भट्ट, वार्ड नंबर 4 संजीव सोनी, वार्ड नंबर 6 संजय राठौर एवं वार्ड नंबर 11 किरण धीमान के ऊपर भाजपा द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल ने बताया कि सभी बागियों को पार्टी द्वारा शो कॉज नोटिस जारी कर दिया गया है जिसमें उनको 15 दिन का समय दिया गया है जिसमें वह अपना स्पष्टीकरण दे सकते हैं। अगर बागियों का जवाब असमर्थता पाया जाता है तो उनकी प्राथमिक सदस्यता को 6 साल के लिए रद्द कर दिया जाएगा।