भाजपा विदेशी सम्पर्क विभाग की ऑनलाइन बैठक से जुड़े विदेशों में रहने वाले हरियाणवी

State President Omprakash Dhankhar
State President Omprakash Dhankhar

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी बैठक में रहे मौजूद, ऑस्ट्रेलिया में बसे हरियाणा वासियों से वर्चुअल संवाद किया

 हरियाणा के बेगुनाह युवक विशाल जूड की  रिहाई समेत अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

चंडीगढ़, 27 जून 2021

भारतीय जनता पार्टी के विदेश सम्पर्क विभाग की वर्चुअल बैठक रविवार को प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l  बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी शिरकत की l भाजपा के विदेशी सम्पर्क विभाग के प्रदेश प्रमुख संदीप देशवाल समेत भारी संख्या में हरियाणवी ऑस्ट्रेलियन एन आर आई साथी बैठक में जुड़े और प्रदेश सरकार द्वारा विदेशी निवेश को लेकर बनाई पॉलिसी  और विदेश में रह रहे हरियाणवी भाइयों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई l मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने ऑस्ट्रेलिया की जेल में बंद हरियाणा के बेगुनाह युवक विशाल जूड की तत्काल रिहाई के लिए किए गए प्रयासों पर भी बात की और विशाल जूड जल्द रिहा होगा ऐसा विश्वास दिलाया ।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एन आर आई साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश के हर क्षेत्र में सरकार ने अभूतपूर्व तरक्की करते हुए हरियाणा को देश के अग्रणी राज्यों में लाकर खड़ा कर दिया है l  रोजगार के साथ शिक्षा और उद्योग में प्रदेश ने खास प्रगति की है l प्रदेश में नौकरियों के लिए अब युवाओं को नेताओं के घर पर्ची लेकर चक्कर नहीं लगाने पड़ते l पारदर्शी और भ्रष्टाचार से मुक्त परीक्षाओं के माध्यम से नौकरियां प्रदेश में युवाओं को मिल रही है l  मुख्यमंत्री ने एन आर आई  साथियों को यह आश्वासन देते हुए कहा कि आप प्रदेश में इन्वेस्टमेंट लेकर आए l हर स्तर पर सरकार आपका सहयोग करेगी, किसी भी प्रकार की कोई समस्या  नहीं होने दी जाएगी l  मुख्यमंत्री ने एन आर आई भाईयों को प्रदेश में इंवेस्टमेंट के लिए प्रोत्साहित किया व उनकी नेक छवि और प्रदेश के प्रति उनके प्यार को सराहा ।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कोरोना महामारी के दौरान एन आर आई भाईयों द्वारा दिए सहयोग व सहायता के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में आप सबके सहयोग के लिए पूरा प्रदेश आपका आभारी है l प्रदेश में कोरोना के संकट से बचाव के लिए सरकार और संगठन ने मिलकर काम किया l लाखों लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई गई l उन्होंने कहा ऑक्सिज़न से लेकर दवाइयां, मास्क, भोजन सभी तरह की सहायता के लिए भाजपा कार्यकर्त्ता दिन रात लगे रहे l एक भी किसी व्यक्ति की असमय मृत्यु न हो इसके लिए प्लाज्मा और रक्तदान शिविरों के  आयोजन भी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए l भाजपा के कार्यकर्त्ता  और प्रदेश सरकार ने हर संभव प्रयास कोरोना में लोगों को राहत देने की दृष्टि से किए l

बैठक में बिजनेस में बड़ा नाम करने वाले सिडनी से संजीव और उनके साथी सिद्धार्थ, मेलबर्न में बिजनेस कर रहे सुरेंद्र श्योराण, हरियाणा की कॉमेडी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके विकास और रितु श्योराण, एन आर आई  सुरेंद्र श्योराण, भूपेंद्र देशवाल, तरुणा, यशपाल ढांडा, ईशा दुहान, रोहन चौधरी, डॉक्टर निहाल शर्मा समेत भारी संख्या में एन आर आई मौजूद थे l