भारतीय जनता पार्टी पंचायत से लेकर संसद तक के प्रतिनिधित्व व लोक सेवा के विचार पर काम करती है: सुरेश कश्यप

पंचायती राज चुनावों के द्वितीय चरण में भाजपा के 807 प्रधान और 830 उपप्रधान विजयी : कश्यप

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

भारतीय जनता पार्टी पंचायत से लेकर संसद तक के प्रतिनिधित्व व लोक सेवा के विचार पर काम करती है: सुरेश कश्यप

शिमला, 21 दिसंबर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं एवं स्थानीय निकायों के चुनाव की घोषणा हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी पंचायत से लेकर संसद तक के प्रतिनिधित्व व लोक सेवा के विचार पर काम करती है । इन चुनावों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अधिक से अधिक संख्या में जीत कर आएं और पार्टी धरातल तक मजबूत हो इसके लिए प्रदेश नेतृत्व कार्यरत है।

उन्होंने कहा भाजपा पंचायतीराज प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का गठन प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में हुआ । इस समिति में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा , प्रदेश महामंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक जमवाल , प्रदेश महामंत्री एवं कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर , प्रदेश महामंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राकेश जमवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया , प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज , पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कवर एवं भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती रश्मिधर सूद सदस्य होंगी ।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सभी संगठनात्मक जिलों में भी जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है जिसमें 2017 के प्रत्याशी , जिला प्रभारी एवं सभी मंडल अध्यक्ष सदस्य बनाए गए हैं ।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता इन चुनावों में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात कार्य करें और प्रत्याशी ऐसा होना चाहिए जो ईमानदार हो, कर्मठ हो, निष्ठावान हो और सर्वजनप्रिय हो। इन चुनावों से आगामी विधान सभा चुनाव की पृष्ठभूमि तैयार होगी इसलिए यह चुनाव अति महत्वपूर्ण है और हम सबको इन चुनावों में मिलकर कार्य करना है।