भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए 17 जनवरी से आरम्भ होंगे पंजीकरण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 16 जनवरी 2024
भारतीय वायुसेना मे अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीरवायु भर्ती लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 जनवरी से आरंभ होगा। इच्छुक अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट www.agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए 17 जनवरी 2024 सुबह 11 बजे से 6 फरवरी 2024 रात 11 बजे तक www.agnipathvayu.cdac.in  पर लॉग इन कर ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं।
02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं।