भारतीय सेना की सटीक मार से उड़े पाक के होश : धनखड़

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

भारत के सामने चार दिन में ही सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगा पाक

नया भारत अब आतंक और आतंक की जननी में भेद नहीं करेगा

तिरंगा यात्रा में भारतीय सेना की वीरता के जयकारों से गूंजा झज्जर

युद्ध वीरांगनाओं और पूर्व योद्धाओं का सम्मान और शहीदों को किया नमन

चंडीगढ़, 19 मई 2025
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत अपने अद्भुत सामर्थ्य से  पहलगाम के दोषियों को आतंकियों को चुन चुन कर मारा।  चीन और तुर्की से उधार के ड्रोन लेकर हिमायत में आई  पाक सेना को हवा में ही उड़ा दिया। भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर तिरंगा यात्रा में शहीदों को नमन करने उपरांत यह बात कही।  उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के साहसिक फैसले और सेना के सामर्थ्य से पूरा देश खुश है। सारा देश सैनिकों के सम्मान में तिरंगा लिए मैदान में है। यात्रा के दौरान युद्ध वीरांगनाओं और युद्ध नायकों का सम्मान किया गया। झज्जर तिरंगा यात्रा बाबा साहेब अंबेडकर चौक से शुरू हुई और शहीद भगत सिंह चौक पर संपन्न हुई। यात्रा में पूर्व सैनिक, पार्टी कार्यकर्ता, विभिन्न सामाजिक संगठन,युवा , महिलाओं सहित पूरे जोश और उत्साह के साथ काफी संख्या में लोगों ने भागीदारी की।
धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि अब भारत आतंकवाद का जवाब सीमित या प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक सैन्य कार्रवाई से देगा-चाहे वह पाकिस्तान के बहुत भीतर हो या केवल सीमा के पार । भारत अब आतंकी व आतंकवाद की जननी में भेद नहीं करेगा।  न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग या सीमाओं की आड़ अब भारत को नहीं रोके सकेगी। हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देते रहेंगे, हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे जहां आतंकी संगठनों की जड़े निकलती है

धनखड़ ने कहा कि भारत अपनी युद्ध तकनीकी के आधार पर सटीकता से मार करता है। दुनिया के विकसित देशों के समान भारत ने इस सामर्थ्य को हासिल किया है। केवल तकनीकी नही, भारत सटीकता से मार करने का साहस भी रखता हैं, भारत का वर्तमान नेतृत्व मजबूती से निर्णय करता हैं व उसे क्रियान्वित भी करता हैं। भारत हवा मे ही मिसाइल व ड्रोन आक्रमणों रोकने का सामर्थ्य रखता है। वह समस्त आक्रमणों को हवा में रोकता भी है। ऐसी तकनीक से सजग भी है, सन्नद्ध भी है। ब्रह्मोस, आकाश व सुदर्शन चक्र से चोट व सुरक्षा भारत का न्यू नॉर्मल है।

उन्होंने कहा कि भारत परिस्थितिजन्य तात्कालिक स्थिति के आधार पर निर्णय कर क्रियान्वयन करता हैं। भारत की पाकिस्तान नीति भी बदल गई है-अब सिर्फ बातचीत या संबंध सामान्य करने पर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा पर केंद्रित है। आतंकवाद व पाक अधिकृत कश्मीर ही मुद्दा है। टेररिज़्म व टाक साथ नहीं चलेंगे। टेररिज्म व ट्रेड साथ नहीं चलेगा। पानी व खून साथ नहीं बहेंगे।

तिरंगा यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी, जिला परिषद कप्तान सिंह बिरधाना ,संजय कबलाना, दिनेश कौशिक, आनंद सागर, रामफल सैनी, चेयरमैन देवेंद्र  कादयान, जि़ला पार्षद प्रतिनिधि विरभान, चेयरमैन दीपक झासवा, चेयरमैन जगदीप, सोमवती जाखड़, हरिप्रकाश यादव, अनिल शर्मा मातनहेल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष  पूर्व सरपंच राजपाल, शहरी मंडल अध्यक्ष एडवोकेट संदीप चौहान, सुरेंद्र शर्मा मातनहेल मंडल अध्यक्ष, सतेंद्र साल्हावास मंडल अध्यक्ष, मनीष बंसल,  प्रवीण जांगड़ा जि़ला महामंत्री ओबीसी मोर्चा, पूर्व पार्षद माया यादव, धर्मबीर उफऱ् बौदा पहलवान भूरावास, व समस्त झज्जर विधानसभा कार्यकारिणी सदस्य व कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।