भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने आज यहां जनगणना कार्य निदेशालय में डिजिटल पुस्तकालय का अनावरण किया

news makahni
news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 17 सितंबर – भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने आज यहां जनगणना कार्य निदेशालय में डिजिटल पुस्तकालय का अनावरण किया। इसके अलावा, उन्होंने निदेशालय द्वारा प्रकाशित हिंदी की ई-पत्रिका ‘आरोही’ एवं ई-कॉफी टेबलबुक का भी विमोचन किया।
डॉ. जोशी ने डिजिटल पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पुस्तकालय में उपलब्ध अभिलेख व अन्य सामग्री से आम जन को लाभ होगा।
जनगणना कार्य, हरियाणा की निदेशक सुश्री प्रेरणा पुरी ने बताया कि ई-पुस्तकालय एक ऐसा संग्रह है जिसका एक-साथ कई व्यक्ति प्रयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर उपनिदेशक श्री पुनीत मेहरोत्रा भी उपस्थित थे।

और देखें : सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना -2011 के आधार पर हरियाणा के 15.50 लाख परिवार जिनमें  925014 ग्रामीण तथा 626761 शहरी परिवार शामिल हैं , ये सभी आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ प्राप्त कर करने के पात्र हैं