मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग पर ‘आप’ ने धर्मसोत के निवास स्थान के आगे लगाया धरना

aap punjab protest

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

-दलित बच्चों के वजीफे भी नहीं बख्श रहे राजा के भ्रष्टाचारी मंत्री: ‘आप’
-मामला 64 करोड़ की वजीफा राशि हड़पने का

नाभा/पटियाला 27 अगस्त 2020
दलित विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए उत्साहित करने वाली पोस्ट मैट्रिक वजीफा (स्कालर्शिप) स्कीम के 63.91 करोड़ रुपए के बड़े घोटाले में फसे सामाजिक न्याय, शक्तिकरण और अल्प संख्यक मामलों के मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की पटियाला इकाई ने नाभा स्थित धर्मसोत के निवास स्थान के समक्ष धरना लगाया। जिसमें पार्टी के नेता देव मान, जस्सी सोहीयां वाला, वरिंदर बिट्टू और अमरीक सिंह बंगड़ सहित वर्कर-वालंटियर शामिल हुए।
इस मौके संबोधित करते हुए ‘आप’ नेताओं ने कहा कि राजा के जंगल राज में बेलाग भ्रष्टाचारी मंत्री गरीब-दलीतों के बच्चों की वजीफा राशि को भी नहीं बख्श रहे। दलित विरोधी और गरीब विरोधी मानसिकता रखने वाले साधु सिंह जैसे लुटेरे मंत्री मंत्रिमंडल से बर्खास्त करके उसको तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
‘आप’ नेताओं ने कहा कि विभाग के अडिशनल मुख्य सचिव ने बीती 24 अगस्त को मंत्री धर्मसोत और उसके गैंग द्वारा गरीब दलित विद्यार्थियों के लिए आए वजीफा राशि में से 63.91 करोड़ रुपए हड़पने संबंधी जांच रिपोर्ट पंजाब की मुख्य सचिव विन्नी महाजन को सौंप दी थी, परंतु तीन दिन बीत जाने के बावजूद सरकार ने कार्रवाई नहीं की और चुप्पी धारी हुई है। ‘आप’ नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने साधु सिंह धर्मसोत को मंत्रिमंडल से निकाल कर गिरफ्तार न किया तो ‘आप’ का यह संघर्ष नाभे से मोती महल पटियाला होता हुआ राजा के सिसवा (न्यू चंडीगढ़) स्थित फार्महाऊस तक ले जाया जाएगा।