मंत्री ठाकुर ने रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर किया शत-शत नमन

मंत्री ठाकुर ने रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर किया शत-शत नमन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मंत्री ठाकुर ने रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर किया शत-शत नमन

भोपाल : गुरूवार, मई 6, 2021

संस्कृति, पर्यटन और आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने भारतीय संस्कृति के नव-जागरण में पुरोधा, नोबेल पुरस्कार विजेता तथा राष्ट्रगान रचयिता रवीन्द्रनाथ टैगोर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन किया है। ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष हम आजादी की 75वीं वर्षगाँठ हीरक जयंती के रूप में मनायेंगे। यह वर्ष भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमीर शहीद और बलिदानियों को स्मरण करने का वर्ष है। ठाकुर ने कहा कि टैगोर एक महान कवि, नाटककार और संगीतकार भी थे। ठाकुर ने कहा कि यदि आप अच्छे इंसान हैं और अच्छा काम करते हैं, तो आपको हमेशा याद रखा जायेगा। रवीन्द्रनाथ टैगोर जी भी ऐसे ही व्यक्ति थे।

ठाकुर ने बताया कि रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता की ठाकुरबाड़ी में हुआ। उन्हें गुरु के रूप में समाज सुधारक के रूप में साहित्यकार, कवि और चित्रकार के रूप में जाना जाता है। उनके द्वारा कही गई बातें आज भी लोगों को प्रेरणा देती हैं। गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर दार्शनिक थे। उन्होंने ही गाँधी जी को सबसे पहली बार ‘महात्मा कहकर पुकारा था। वर्ष 1913 में गीतांजलि’ के लिए उन्हें साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला। टैगोर जी की रचनाएँ आज भी पाठकों के दिलों में नया जोश भरने और उन्हें आगे बढ़ने लिए प्रोत्साहित करती हैं। साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

ठाकुर ने इस अवसर पर सभी भ्रातृ-भगिनी से आव्हान किया कि वे अपने घर की बैठक व्यवस्था में प्रसिद्ध क्रांतिकारी, महापुरुष, वैज्ञानिक, वीर पुरुष की फोटो लगायें। यह तस्वीर घर में भारतीय संस्कृति और परंपरा के उच्च आदशों का वाहक बनेगी।