मधुमक्खी पालन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फाजिल्का 22 जनवरी 2025
डॉ नचिकेत कोतवालीवाले निदेशक भाकृ अनुप सीफेट लुधियाना की प्रेरणा स्वरूप एवं डॉ अरविंद कुमार अहलावत हैड के वि के सीफेट अबोहर तथा डॉक्टर अमित नाथ हैड क्षेत्रीय केंद्र सीफेट अबोहर के नेतृत्व में श्री पृथ्वीराज सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी द्वारा मधुमक्खी पालन पर 3 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 20 से 22 जनवरी 2025 को  के वि के के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणार्थियों को मधुमक्खी पालन के विभिन्न आयाम जैसे मधुमक्खी पालन का इतिहास, मधुमक्खियां की  सामाजिक संरचना, डब्बों का रखरखाव, शहद का निष्कासन, प्राकृतिक शत्रुओं एवं रोगों से बचाव, मधुमक्खी पालकों के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं की जानकारी के अतिरिक्त शहद की पैकिंग मूल्य संवर्धन एवं मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ जसपाल सिंह प्रधान वैज्ञानिक, डॉ जगदीश अरोड़ा वैज्ञानिक पी ए यू लुधियाना, डॉ उमेश कुमार विशेषज्ञ के  वि के संगरिया, डॉ रूपेंद्र कौर, डॉ मंजीत कौर बागवानी विभाग पंजाब रहे एवं विमल भोभरिया की कार्यक्रम संचालन में मुख्य भूमिका रही। इस अवसर पर फाजिल्का जिले में शहद प्रसंस्करण की प्रथम मशीन की स्थापना सीफेट अबोहर के प्रांगण में की गई जिसमें विशेष तौर पर डॉ संदीप मान प्रधान वैज्ञानिक एवं हैड कृषि संरचना एवं पर्यावरण नियंत्रण प्रभाग   अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को इस मशीन का प्रदर्शन भी दिया गया । जिसका लाभ फाजिल्का जिले के सभी मधुमक्खी पालक ले सकते हैं। इस प्रशिक्षण में कुल 44 प्रतिभागियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया