मध्यप्रदेश ने एक दिन में वैक्सीनेशन का नया रिकार्ड बनाया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मध्यप्रदेश ने एक दिन में वैक्सीनेशन का नया रिकार्ड बनाया

  जून 21

मध्यप्रदेश में आज सभी जिलों में एक साथ टीकाकरण महाअभियान उत्साहपूर्ण वातावरण में शुरू हुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया जिले में माँ पीताम्बरा के दर्शन कर ग्राम परासरी में टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया और आमजन से वैक्सीन लगवाने की अपील की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस मौके पर आमजन को वैक्सीन के लिये प्रेरित कर शपथ भी दिलवाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान के लगातार प्रयासों और प्रदेश के जन-भागीदारी मॉडल को अपना कर टीकाकरण महाअभियान को अपार सफलता मिली। महाअभियान के पहले दिन वैक्सीनेशन के निर्धारित लक्ष्य से अधिक सफलता अर्जित हुई। एक दिन में 15 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगाकर देश में अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह आज देश में हुए कुल टीकाकरण का लगभग 20 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और उनके द्वारा राज्यों को नि:शुल्क वैक्सीन देने के निर्णय से टीकाकरण महाअभियान सफल हुआ है। वैक्सीनेशन के मामले मे मध्यप्रदेश अन्य राज्यों से अव्वल रहा है। सभी को धन्यवाद।