मध्यम वर्ग को समर्पित उत्कृष्ट बजट : डा. सतीश पूनिया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 1 फरवरी 2025

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने बजट-2025 को भारत का उत्कृष्ट बजट बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार व वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने जो बजट पेश किया है और जो सहुलियतें दी है इसकी देश की जनता को बहुत प्रतीक्षा थी। डा. पूनिया ने कहा कि आयकर की सीमा को 12 लाख रुपये करना ऐतिहासिक है। अब एक लाख रुपये महीना तक की इंकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने कहा कि एमएसएमई व शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी विकास तथा तमाम क्षेत्र यहां तक की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी व अनुसंधान के लिए भी मोदी सरकार ने विशेष प्रावधान किया है। डा. पूनिया ने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग को समर्पित तो है ही साथ ही दूरदृष्टि के नजरिए से यह भारत का शानदार बजट है।

डा. पूनिया ने कहा कि मोदी सरकार का यह संपूर्ण बजट है और इसमें हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। बजट 2025 की तारीफ करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। प्रदेश प्रभारी ने इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी और आभार जताया।