महात्मा गांधी जी के बताए मार्ग पर चल कर किया जा सकता है एक आदर्श समाज का निर्माण: अरोड़ा

Sundar sham arora

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कैबिनेट मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन किए अर्पित
होशियारपुर, 02 अक्टूबर:
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151वीं जयंति पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अहिंसा व शांति का संदेश देते हुए देश की स्वतंत्रता के लिए अहम योगदान देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने समाज को हमेशा प्यार व आपसी भाईचारे का पाठ पढ़ाया है और उनके इसी फलसफे पर चलते हुए हम एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद करते हुए उन्हें श्रद्धा के पुष्प भेंट किए।
कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानते हुए इनके  बताए मार्ग पर चलते हुए प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि समय की मुख्य मांग है कि हम उनके बताए गए सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शा ी हमारी विरासत है और उनका पूरा जीवन हरेक भारतीय के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। आज राष्ट्रपिता की जयंति पर पंजाब सरकार ने जन सेवा का संकल्प लेते हुए गांवों में नौजवानों के लिए स्टेडियमों का निर्माण कार्य शुरु करवाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा, पंजाब स्टेड इंस्ट्रीयल डेवलेपमेंट कार्पोरेशन के वाइस चेयरमैन श्री ब्रह्मशंकर जिंपा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, रजनीश टंडन भी उपस्थित थे।