महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर वन राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अलवर 11 अप्रैल 2025

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने आज महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि महात्मा फुले जी ने वंचितों, शोषितों एवं महिलाओं के सशक्तीकरण व उन्नयन हेतु अपना जीवन समर्पित किया। उनका जीवन दर्शन आज भी समाज को जागरूक करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उनके अमूल्य विचार एवं समाज सुधार के कार्य हमें समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि फुले जी की विचारधारा को आत्मसात कर हम एक समावेशी और न्यायसंगत समाज की स्थापना कर सकते हैं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता, पं. जले सिंह,श्री महेश निहलवानी, श्री दीपक श्री राजेंद्र सैनी, श्री सीताराम चौधरी, श्री सागर यादव, श्री जगदीश अटल, श्री ऋषिराज शर्मा सहित गणमान्य नागरिक एवं आमजन मौजूद रहे।