प्रतापगढ़, 30 अप्रैल 2025
महामहिम राज्यपाल महोदय श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े का प्रतापगढ़ दौरा दिनांक 01 मई 2025, गुरुवार को प्रस्तावित है। इस दौरान वह जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में किये जा रहे विकास कार्याे एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक
महामहिम राज्यपाल महोदय श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े के 01 मई 2025, गुरुवार को प्रतापगढ़ के प्रस्तावित दौरे की पूर्व तैयांरियों को लेकर जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने दौरे की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने समस्त अधिकारियों को जिम्मेदारियां आवंटित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर विजयेश कुमार पड्या, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्वत सिंह, एसीईओ धनदान देथा, सीएमएचओ डॉ. जीवराज मीणा, पीएमओ डॉ. धीरज सेन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा, महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को
जिले में जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं त्वरित समाधान के लिए मुख्य सचिव द्वारा त्रिस्तरीय व्यवस्था बनाई जाकर नवीन दिशा-निर्देश जारी किए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर विजयेश कुमार पण्ड्या ने बताया कि माह मई 2025 में प्रथम गुरुवार, 01 मई, कोे प्रातः 11 से 2 बजे तक ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित भारत निमार्ण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इसी तरह से ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई द्वितीय गुरुवार, 8 मई को प्रातः 10 से 4.30 बजे तक अटल जन सेवा शिविर उपखण्ड स्तरीय व जिला स्तरीय जनसुनवाई तृतीय गुरुवार, 15 मई को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक कलेक्टेªट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रमों में जिला कलक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि आदि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रमों में मुख्य सचिव भी वीसी के माध्यम से जुड़ेगे।
जिला कलक्टर डॉ अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में उपखण्ड अरनोद की ग्राम पंचायत बेड़मा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेड़मा में एक मई, गुरुवार को सांय 7 बजे से रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ अंजली राजोरिया ने आदेश जारी कर बताया कि रात्रि चौपाल में संबंधित उपखंड अधिकारी, समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी, विकास अधिकारी, विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी अरनोद ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी भाग लेंगे।
—

हिंदी






