महामारी के बीच उभरे समाज के नए नायक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर 5 जुलाई, 2021

वैश्विक महामारी कोविड-19 ने हर इंसान के अंदर एक नए नायक को जन्म दिया है। उदयपुर जिले में कोरोना महामारी से निपटने में भी ऐसे ही नायकों ने अहम भूमिका निभाई है। सामाजिक संगठनों, व्यवसायिक घरानों, गैर-सरकारी संगठनों ने प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना को नियंत्रण करने में सहयोग प्रदान किया। जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाना हो,अस्पतालों में ऑ€सीजन आपूर्ति, मास्क-सेनेटाइजर वितरण, कोरोना जागरुकता से लेकर टीकाकरण तक में बढ़-चढक़र भाग लिया।
ऑ€सीजन बैंक बनाया, सीएम ने की सराहना :
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 37 स्थानों पर ऑ€सीजन बैंक एवं 5 मोबाइल ऑ€सीजन बैंक का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए सामाजिक संगठन भारतीय जैन संघटन की सराहना की। संगठन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत बताते हैं, कि कोरोना महामारी के दौरान भारतीय जैन संगठन के संस्थापक शांतिलाल मूथा की प्रेरणा से सेवा कार्य किए गए। संगठन द्वारा देश में 10 हजार ऑ€सीजन कंसंट्रेटर बांटे गए, इनमें से राजस्थान में 1000 ऑ€सीजन कंसंट्रेटर और 111 ऑ€सीजन सिलेंडर अस्पतालों में पहुंचाए गए। उदयपुर में जरूरतमंदों तक 21 हजार 248 भोजन की थालियां तैयार कर घर-घर जाकर पहुंचाई गई।
फत्तावत ने बताया कि कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए संगठन के 90 सदस्यों की एक टीम बनाई गई, जो उदयपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर राहत सामग्री और भोजन के पैकेट पहुंचाने का काम करती थी। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक राहत पहुंचाई जा सके। ये हेल्पलाइन नंबर, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से सुबह के भोजन का ऑर्डर लेते थे और उसी के अनुसार भोजन तैयार कर जरूरतमंदों तक पहुंचाते थे।
उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स बना संकटमोचक :
व्यवसायिक संगठन उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स (यूसीसीआई) के सौजन्य से उदयपुर जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए आवश्यक ऑ€सीजन कन्सन्ट्रेटर, ऑ€सीजन प्लांट, ऑ€सीजन सिलेंडर्स, ऑ€सीजन टेस्टिंग, वै€सीनेशन कैम्प, प्लाज्मा एवं Žलड डोनेशन कैम्प लगाए गए। अध्यक्ष कोमल कोठारी ने बताया कि यूसीसीआई ने जिला प्रशासन को 103 ऑ€सीजन कंसंट्रेटर्स उपलŽध करवाए, जिनका कोविड संक्रमितों के इलाज में किया गया। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑ€सीजन संकट गहराने पर अस्पतालों में लि€िवड मेडिकल ऑ€सीजन की सप्लाई के लिए भी औद्योगिक घराने आगे आए। यूसीसीआई के सहयोग से आयोजित चार वै€सीनेशन कैम्प में 1950 लोगों को टीका लगाया गया। यूसीसीआई के सहयोग से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सीएचसी पर 12 डीजी सेट लगाए जा रहे हैं। इनसे ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित होने पर भी मरीजों के इलाज में कोई बाधा नहीं होगी।
सि€योर मीटर से मिला सहारा
उदयपुर संभाग में कोरोना महामारी से निबटने के लिए चिकित्सालयों में कोरोना संक्रमितों को ऑ€सीजन आपूर्ति की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए उदयपुर के औद्योगिक संस्थान सि€योर मीटर द्वारा 5 ऑ€सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए गए। उदयपुर संभाग मुख्यालय सहित नाथद्वारा, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा जिलों में कुल पांच पीएसए टाईप ऑ€सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। ये प्लांट उदयपुर के एमबी अस्पताल, ईएसआईसी अस्पताल, नाथद्वारा के अनन्ता हॉस्पिटल, बांसवाड़ा के राजकीय एमजी अस्पताल और भीलवाड़ा के राजकीय एमजी अस्पताल में लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सि€योर मीटर के सहयोग से अम्बामाता स्थित सैटेलाइट अस्पताल में ऑ€सीजन जनरेशन प्लांट लगाया गया। आरएनटी मेडिकल कॉलेज को 10 ऑ€सी-सीपेप के सेट भेंट किए।
संक्रमितों तक पहुंची भोजन-दवाई और ऑ€सीजन
उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान ने कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावितों के लिए विभिन्न सेवा प्रकल्प शुरू किए। संस्थापक कैलाश मानव के निर्देश पर अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में पिछले साल 19 अप्रैल से घर-घर भोजन, राशन, मास्क वितरण, कोरोना दवाई किट, एम्बुलेंस और ऑ€सीजन की नि:शुल्क सेवाएं शुरू हुई। ये सेवाएं उदयपुर के अलावा यूपी में मेरठ और महाराष्ट्र के परभणी जिले में भी शुरू की गई। कोरोना महामारी के दौरान सेवा कार्यों के लिए संस्थान के 80 सदस्यों की एक टीम बनाई गई तथा कोरोना हेल्पलाइन भी स्थापित की गई।
—-