महाशिवरात्रि के अवसर पर विधायक डॉ. गुप्ता व डीसी साहनी पहुंचे कुष्ठ आश्रम

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कुष्ठ आश्रम को ई-रिक्शा भेंट किया

शहरवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

अमृतसर, 26 फरवरी 2025

महाशिवरात्रि के अवसर पर आज केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से  विधायक डॉ. अजय गुप्ता व डिप्टी कमिश्नर श्रीमती साक्षी साहनी ने झब्बाल रोड स्थित कुष्ठ आश्रम का दौरा किया, जहां उन्होंने मंदिर में माथा टेका तथा रेडक्रॉस व उप्पल न्यूरो अस्पताल के सहयोग से कुष्ठ आश्रम को एक ई-रिक्शा भेंट किया।इस अवसर पर विधायक डॉ. गुप्ता ने कुष्ठ आश्रम की समस्याएं सुनीं तथा आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।  इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती साक्षी साहनी ने बताया कि रेडक्रॉस ने उप्पल यूरो अस्पताल के सहयोग से कुष्ट आश्रम को ई-रिक्शा उपलब्ध करवाया है।  इस रिक्शा से उन्हें शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में सुविधा होगी और वे शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में अपनी दैनिक जरूरत की चीजें भी खरीद सकेंगे। कुष्ठ आश्रम ने डिप्टी कमिश्नर के ध्यान में लाया कि कुष्ठ आश्रम में सीवरेज की समस्या काफी समय से चली आ रही है तथा बरसात के दिनों में कुष्ठ आश्रम में काफी पानी जमा हो जाता है, जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  डिप्टी कमिश्नर साहनी  ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इसका एस्टीमेट तैयार करवाकर सीवरेज समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।  विधायक डॉ. अजय गुप्ता और डिप्टी कमिश्नर ने भी शहरवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी और कुष्ट आश्रम स्थित मंदिर में माथा भी टेका।  इस दौरान कुष्ट आश्रम के व्यवस्थापकों द्वारा विधायक डॉक्टर गुप्ता और डिप्टी कमिश्नर साहनी को सम्मानित भी किया गया।  इस अवसर पर कुष्ठ आश्रम के प्रशासक श्री जोगिंदर राय, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्री सैमसन मसीह के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद थे।

कैप्शन: विधायक डॉ. अजय गुप्ता व डीसी साक्षी साहनी कुष्ट आश्रम को ई-रिक्शा भेंट करते हुए।