महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हर स्तर पर किए जाएंगे बेहतर प्रयास- शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 18 जनवरी 2024
महिला एवं बाल विकास शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने गुरुवार को झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित निदेशालय महिला अधिकारिता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करें। उन्होंने सौ दिवसीय कार्य योजना की प्रगति पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शासन सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुसार महिला अधिकारिता विभाग की ओर से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हर स्तर पर बेहतर प्रयास किए जाएंगे।
शासन सचिव ने निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं श्री ओमप्रकाश बुनकर,  अतिरिक्त निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं श्री लोकेश सहल,  अतिरिक्त निदेशक जेंडर एवं प्रभारी उड़ान योजना श्रीमती प्रीति माथुर, वित्तीय सलाहकार निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं श्री बी एस लाडला, वित्तीय सलाहकार महिला अधिकारिता श्री करतार सिंह जी, अतिरिक्त निदेशक एवं परियोजना प्रभारी डीओआईटी सुश्री सोनिया चतुर्वेदी एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में उड़ान योजना की समीक्षा की।