महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने चयन समिति की ली बैठक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

साहसी 4 बच्चे राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित  

रायपुर, 22 जनवरी 2024

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज नवीन विश्राम गृह अटल नगर नवा रायपुर में राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2023-24 के लिए पात्र बालक-बालिकाओं के चयन के लिए गठित जूरी (निर्णायक मंडल) की बैठक ली। इस अवसर पर प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी, एआईजी श्री एम. एल. कोटवानी, महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक श्रीमती तुलिका प्रजापति उपस्थित थी।

श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के बच्चों को उनकी विशेष वीरता, साहस एवं बुद्धिमत्ता के लिए राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाता है। आगामी 26 जनवरी को यह पुरस्कार बालक-बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा। निर्णायक मंडल द्वारा प्राप्त प्रस्तावों और परीक्षण के उपरांत सर्वसम्मति से 4 बालकों को राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। इनमें सरगुजा जिले के मास्टर अरनव सिंह पिता श्री सुरेश कुमार सिंह, दुर्ग जिले के मास्टर ओम उपाध्याय पिता श्री नीरज उपाध्याय, रायपुर जिले के मास्टर प्रेमचंद साहू पिता श्री सुकदेव साहू और मास्टर लोकेश कुमार साहू पिता श्री सुखनंदन साहू शामिल हैं। राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित बालकों को 25 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 16 वर्षीय मास्टर अरनव सिंह कक्षा 11 में अध्ययनरत हैं। उन्होंने डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग से सो रहे तीन व्यक्तियों और चौकीदार को जगाकर बचाने का साहसिक कार्य किया है। इसी तरह 16 वर्षीय मास्टर ओम उपाध्याय कक्षा 10वीं में अध्ययनरत हैं। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए कुत्ते से लड़ते हुए बच्चों को कुत्ते के काटने से बचाया है। 9 वर्षीय मास्टर प्रेमचंद साहू कक्षा चौथी में अध्ययनरत हैं और 13 वर्षीय लोकेश कुमार साहू कक्षा 7वीं में अध्ययनरत हैं, उन्होंने चंपारण में पानी में डूबते हुए बच्चे को बचाने का साहसिक कार्य किया है।