माइन्स विभाग की जयपुर टीम द्वारा बस्सी के हरड़ी हरध्यानपुरा में अवैध खनन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 5 मशीनों सहित 14 वाहन जब्त कर पुलिस को सुपुर्द -जयपुर में मार्च माह में ही मशीनरी सहित करीब 65 वाहन जब्त -मार्च में कार्रवाई कर 25 लाख 79 हजार से अधिक की जुर्माना राशि वसूल
जयपुर, 25 मार्च 2025
माइन्स विभाग की जयपुर टीम ने मंगलवार को तड़के अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्सी तहसील के हरड़ी हरध्यानपुरा, दयारामपुरा में 3 एक्सक्वेटर मशीन, 1 डंपर, 2 कम्प्रेशर व 8 ट्रेक्टर ट्राली सहित 14 वाहन मशीनरी जब्त कर संबंधित पुलिस थाना में सुपुर्द किया है। खान विभाग जयपुर ने अधीक्षण खनि अभियंता श्री एनएस शक्तावत एवं अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता श्री प्रताप मीणा के निर्देशन में एमई जयपुर श्री श्याम कापड़ी की टीम ने एक मार्च, 25 से अब तक करीब 65 वाहन मशीनरी जब्त करने के साथ ही  25 लाख 79 हजार से अधिक की जुर्माना राशि भी वसूल कर ली है।
खनि अभियंता जयपुर श्री श्याम कापड़ी ने बताया कि खनि कार्यदेशक श्री अरुण कुमार, श्री जेैद अली, श्री विश्राम मीणा, सोनू अवस्थी व श्री सुधीर कुमार, श्री राजकुमार मय बॉर्डर होमगार्ड की टीम द्वारा मंगलवार तड़के निजी वाहनों का उपयोग करते हुए इस अभियान को अंजाम दिया। श्री कापड़ी ने बताया कि अवैध खनन कर्ताओं को कार्रवाई की किसी तरह भनक नहीं लग सके इसी को ध्यान में रखते हुए निजी कार्रवाई के दौरान टीम द्वारा निजी वाहनों का उपयोग किया और इसी का परिणाम रहा कि तड़के अवैध खनन के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई संभव हो सकी।
खनि अभियंता श्री श्याम कापडी ने बताया कि अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए बस्सी तहसील के हरध्यानपुरा, दयारामपुरा में अवैध खनन करते 3 एक्सक्वेटर मशीन, ब्लास्टिंग के उपयोग के लिए प्रयुक्त होने वाले 2 कंप्रेशर मशीन, एक डंपर और 8 ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त कर पुलिस थाना बस्सी को सुपुर्द की गई। उन्होंने बताया कि आज की कार्रवाई के अतिरिक्त एक मार्च 25 से अवैध खनिज गतिविधियों के प्रकरण में 2 अवैध खनन और 30 अवैध निर्गमन गतिविधियांे पर कार्रवाई करते हुए 25 लाख 79 हजार 610 रु. की जुर्माना राशि वसूल कर राजकोष में जमा करा दी गई है।
कार्यवाही के दौरान एसएमई श्री एनएस शक्तावत, विजिलेंस श्री प्रताप मीणा के मार्गदर्शन में एमई श्री श्याम कापड़ी व विजिलेंस की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।