मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ‘राजीव-2021Ó समारोह

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की याद में
‘सूचना तकनीकी से सुशासनÓ पर चर्चा होगी
आईटी क्षेत्र के दिग्गज श्री सैम पित्रोदा मुख्य व€ता होंगे
जयपुर, 19 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर राजस्थान इनोवेशन विजन (राजीव)-2021 का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस समारोह में स्व. राजीव गांधी के समय प्रधानमंत्री कार्यालय में इनोवेशन सलाहकार रहे आईटी क्षेत्र के विशेषज्ञ श्री सैम पित्रोदा मुख्य व€ता होंगे।
मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल माध्यम से होने वाले राजीव-2021 समारोह की थीम ‘सूचना तकनीकी से सुशासनÓ है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री गहलोत ‘मुख्यमंत्री राज किसान साथी पोर्टलÓ तथा ‘आई-स्टार्ट वर्चुअल इन्€यूबेशन प्रोग्रामÓ का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, राजीव/75 निधि के अंतर्गत प्रदेश में कार्यशील 21 चुने हुए स्टार्ट-अप्स को राशि का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में डिजिटल साक्षरता पर आधारित राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘राजीव गांधी आईटी €िवजथॉनÓ की शुरूआत भी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर वर्ष 2019 में राजीव/75 के तहत राजस्थान इनोवेशन विजन (राजीव) कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। इसके तहत एक वर्ष तक राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों द्वारा शासन में सूचना तकनीक के उपयोग से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था। कोविड-19 संक्रमण की विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर वर्ष 2020 में राजीव/75 कार्यक्रमों की अवधि एक वर्ष तक और बढ़ाई गई थी। शुक्रवार को राजीव/75 कार्यक्रम का समापन समारोह होगा।
श्री सैम पित्रोदा समारोह के मुख्य व€ता के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में स्व. राजीव गांधी द्वारा देश को दिए गए योगदान पर चर्चा करेंगे। श्री पित्रोदा ने भारत सरकार के सलाहकार के रूप में 1980 के दशक में पानी, साक्षरता, टीकाकरण, टेलीकॉम, डेयरी और ऑयल सीड्स आदि से€टर से संबंधित टे€नोलॉजी मिशनों की संकल्पना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने केंद्र सरकार के सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ टेलीमेटि€स (सी-डॉट) की स्थापना में भी योगदान दिया।
राजीव-2021 के दौरान प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुए नवाचारों एवं आमजन को इनसे मिल रहे फायदों के बारे में चर्चा होगी। इस दौरान सूचना तकनीक से सुशासन (आईटी फॉर गुड गवर्नेन्स) थीम पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन होगा। का विभिन्न मीडिया माध्यमों के जरिए लाइव प्रसारण होगा। देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। राजस्थान में जिला, Žलॉक और ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण भी समारोह में शामिल होंगे।