मुख्यमंत्री की होली और धुलण्डी पर शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री की होली और धुलण्डी पर शुभकामनाएं

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मुख्यमंत्री की होली और धुलण्डी पर शुभकामनाएं

जयपुर, 27 मार्च। मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत ने हाेली एवं धुलण्डी के पर्व पर

प्रदेशवासियों काे हार्दिक बधाई आैर शुभकामनाएं दी हैं।

गहलोत ने कहा कि हाेली का पावन पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक

है। होली के विविध रंग अनेकता में एकता की हमारी संस्कृति के परिचायक हैं। उन्हाेंने

प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे समरसता, सदभाव आैर भाईचारे के साथ आगे

बढ़ते हुए प्रदेश की उन्नति में भागीदार बनें।

काेराेना संक्रमण के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए मुख्यमंत्री ने लोगाें से अपील की है

कि वे भीड़-भाड़ से बचें आैर राज्य सरकार द्वारा जारी काेविड गाइडलाइन की पालना

करते हुए हाेली का त्यौहार मनाएं।