मुख्यमंत्री डॉ यादव की अध्यक्षता में “श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास” पहली बैठक 16 जनवरी को चित्रकूट में होगी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

भोपाल, 15 जनवरी 2024

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में 16 जनवरी 2024 को ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट में “श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास” की पहली बैठक होगी।

दोपहर 1.30 बजे से प्रारंभ होने वाली बैठक में न्यास से संबंधित जानकारी, न्यास के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों का प्रस्तुतीकरण, जिसमें अमरकंटक (प्रसाद योजनान्तर्गत) में प्रस्तावित विकास कार्य, चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा पथ एवं अन्य प्रस्तावित कार्य, बृहस्पति कुंड तथा चित्रकूट (पवित्र मंदाकनी) के घाटों का विकास कार्यों का प्रस्तुतिकरण तथा लीला गुरुकुल प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना के प्रस्ताव का प्रस्तुतिकरण होगा।