मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का माना आभार

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

भोपाल, 18 फरवरी 2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग श्यामपुर से सबलगढ़ खंड को पेव्ड शोल्डर सहित 2- लेन उन्नयन कार्य के लिए हाईब्रीड एन्युइटी मोड के तहत 1079.77 करोड़ रुपए की लागत की स्वीकृति देने पर आभार माना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों की ओर से केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि बेहतर कनेक्टिविटी एवं सुगम आवागमन से प्रदेश विकास की नई ऊंचाईयां छुएगा। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि इस परियोजना से मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा।