मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए जन शिकायतों के त्वरित निवारण और विकास कार्यों को गति देने के निर्देश

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 20 सितंबर 2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों और समस्याओं का निवारण गंभीरता और प्राथमिकता के साथ किया जाए। खासकर जनता की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों पर तत्परता से कार्य करें। समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही न बरती जाए और इसकी मॉनिटरिंग वे स्वयं करेंगे।

मुख्यमंत्री आज यहां सिविल सचिवालय में जन संवाद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना और उन्हें खुशहाल जीवन प्रदान करना है। इस दिशा में सरकार पूरी गंभीरता और तीव्रता के साथ कार्य कर रही है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय सचिव स्वयं भी शिकायतों के निपटान की समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि जनता को त्वरित व पारदर्शी समाधान मिले।

उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के राजकीय स्कूलों में शौचालय, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए राजकीय स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा और चिराग योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए गांवों में बने अमृत सरोवरों का सौंदर्यीकरण बरकरार रखा जाए। इसके साथ-साथ इन सरोवरों की नियमित सफाई व समय-समय पर मरम्मत सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ वातावरण मिल सके और ये सरोवर स्थानीय स्तर पर जल संरक्षण के लिए भी कारगर साबित हों।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य संतुलित और व्यापक विकास है। इसी दृष्टिकोण से सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता देना है और उनके लिए बजट आवंटन भी शीघ्र जारी किया जाए। प्रदेश में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो और हर कार्य गुणवत्तापूर्वक समय पर पूरा किया जाए।

बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. साकेत कुमार और मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री बीबी भारती व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।