मुख्यमंत्री ने कचनार का पौधा लगाया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मुख्यमंत्री ने कचनार का पौधा लगाया

 जून 29

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प के अंतर्गत आज स्मार्ट उद्यान में कचनार का पौधा रोपा। कचनार सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। कचनार के छोटे अथवा मध्यम ऊँचाई के वृक्ष पूरे भारत में सर्वत्र पाए जाते हैं। प्रकृति ने कई पेड़ पौधों को औषधीय गुणों से भरपूर रखा है, इन्हीं में से कचनार एक है। मार्च मध्य के बाद फूलों से लदने वाले इस पेड़ की पत्तियाँतना और फूल आदि सभी उपयोगी हैं। कचनार की गणना सुंदर और उपयोगी वृक्षों में होती है। इसकी अनेक प्रजातियाँ पाई जाती हैं।