मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 2 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शुक्रवार को गांधी जयंती के अवसर पर शासन सचिवालय पहुंचे और यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए। कला एवं संस्कृति मंत्री श्री बी. डी. कल्ला, सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप, आदि ने भी इस अवसर पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री इसके बाद जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित गांधी सर्किल पहुंचे और वहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। कला एवं संस्कृति मंत्री श्री बी.डी. कल्ला, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शालेे मोहम्मद, सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने भी इस मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित कर राष्ट्रपिता को याद किया।