मूलचंद शर्मा ने नवरात्र के पांचवें दिन आज श्री माता मनसा देवी के दरबार में माथा टेक प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की

minister mool chand sharma

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 21 अक्तूबर-हरियाणा के परिवहन तथा खान एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने नवरात्र के पांचवें दिन आज श्री माता मनसा देवी के दरबार में माथा टेककर कोरोना वायरस कोविड-19 के जल्द खात्मे और समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा और पुत्र नवीन नवीन शर्मा ने भी परिवार और प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य और सुखी जीवन के लिए माता की पूजा-अर्चना की।
श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कोविड-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है और जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जो इससे प्रभावित न हुआ हो। लेकिन अब इसका प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है और उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही इससे छुटकारा मिलेगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि इसके बावजूद हमें पूरी तरह से सतर्क रहना है और फेस मास्क, सेनेटाइजर व शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन करते हुए अपने जरूरी कार्य करने हैं क्योंकि इस मामले में जरा-सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा
गए स्लोगन को याद करते हुए कहा कि ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’।