मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया

मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया

चंडीगढ़, 30 जनवरी- हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कल रविवार सुबह 11 बजे केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर के साथ मिलकर बल्लभगढ सेक्टर-61 में 14 करोड़ की लागत से बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर के पार्किंग स्थल के कार्य का शिलान्यास करेंगे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ शहर में चल रहे विकास कार्य में कोई कमी ना आए इसके लिए वे स्वयं कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों सेक्टर-2 में उन्होंने सडक़ों के कार्य का शिलान्यास किया था, जिन्हें देखने के लिए सेक्टर-2 पहुंचे हैं। यहां पर सडक़ों के कार्य के अलावा सेक्टरों से होकर गुजर रही माइनर का भी निरीक्षण किया। परिवहन मंत्री ने कहा कि शहर में विकास कार्यों में गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए निरीक्षण जरूरी है। यह माइनर आरएमसी से पक्की कराई जा रही है।

परिवहन मंत्री ने यह भी बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर बनने से शहर को फायदा पहुंचेगा। शहर में बड़े ट्रकों को खड़े करने के लिए उचित स्थान मिल जाएगा, जिससे शहर में जाम की स्थिति नहीं रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में एससीओ भी बनाए जाएंगे। जिससे लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।