Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.
— कुंजियां में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
— ग्रामीणों संग सुना पीएम मोदी का प्रेरक लाइव संबोधन
— विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का लाभ लें पात्र नागरिक -बोले धनखड़
चंडीगढ़, 16 दिसंबर।
पीएम मोदी के गारंटी वाले रथों ने देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नागरिकों में नया जज्बा पैदा किया है। मोदी का सपना है कि अमृत काल के आगामी 25 वर्षों में भारत दुनिया का सिरमौर राष्टï्र बनकर उभरे। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव कुंजिया में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने ग्रामीणों संग पीएम मोदी का प्रेरक लाइव संबोधन सुना। संबोधन सुनने उपरांत उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सतत प्रयास है कि हर पात्र को उनके गांव या वार्ड में ही योजनाओं का लाभ मिले। पीएम मोदी ने समाज के हर वर्ग के पात्र नागरिकों की जरूरत को पूरा करने का संकल्प लिया हुआ है और उनके संकल्प को मोदी के गारंटी वाले रथ गांव-गांव जाकर पूरा कर रहे हैं। इससे देश व प्रदेश में उत्साह और प्रेरणा का एक नया माहौल बना है।
– युवा नये जज्बे के साथ संकल्प लेकर जुटें
राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनने में आने वाली चुनौतियों को दूर करने में युवा वर्ग की महती भूमिका होगी। धनखड़ ने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी और अगली युवा पीढ़ी को अपना कौशल निखार कर विकसित भारत के निर्माण में संकल्प के साथ जुटना होगा। मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। दवाई निर्माण में एक नंबर पर, वाहन और मोबाइल निर्माण में भारत तीसरे नंबर है और आईटी में क्षेत्र में हमारे युवाओं की धाक दुनिया मान रही है। आने वाले दिनों में जर्मनी व जापान को पछाड़कर भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। धनखड़ ने कहा कि युवा वर्ग को धरती की सेहत और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, वहीं प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में महती भूमिका निभानी होगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा पीएम मोदी की अनोखी पहल है जिसकी वह स्वयं निगरानी कर रहे हैं और आज चौथी बार यात्रा से सीधे जुड़े हैंं ।
— हर पात्र तक पहुंचेगा मोदी की गारंटी वाला रथ
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बादली हलके के गांव कुंजिया लाभार्थियों से सीधा संवाद करते कहा कि मोदी-मनोहर सरकार हर लाभार्थी तक गांव -गांव पंहुच रही है। पहले लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे । मोदी के सेवाकाल में अधिकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए गांव-गांव आ रहे हैं। मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो।
धनखड़ ने कार्यक्रमों में मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम उज्जवला योजना से देशभर की करोड़ों माताओं-बहनों के आंखों से निकलने वाले आंसुओं को पोंछने का काम मोदी ने किया है। जिन पात्र माताओं व बहनों को रसोई गैस नहीं मिला है, उन सभी को गांव गांव जाकर रसोई गैस दिए जा रहे हैं । आयुष्मान भारत चिरायु योजना से जरूरतमंद लोगों को ईलाज की चिंता नहीं रही। योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है। किसानों के हित में बीज से बाजार तक नीतियां बनाकर लागू की जा रही हैं।
राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने लोक हितैषी कार्यों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई और सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष संदीप हसनपुर सहित ग्राम पंचायत, गांव के मौजिज लोग , लाभार्थी और प्रशासन की ओर से एसडीएम विशाल कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।