रविवार को मन की बात  कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देवसर (भिवानी) के मुक्केबाज मनीष कौशिक का जि़क्र कर उन्हें शुभकामनाएं दी-श्री सत्यदेव नारायण आर्य

Governor of Haryana Shri Satyadeva Narayan Arya
Governor of Haryana Shri Satyadeva Narayan Arya

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 27 जून,2021 –

हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि रविवार को मन की बात  कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देवसर (भिवानी) के मुक्केबाज मनीष कौशिक का जि़क्र कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं । इसके लिए वे प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करते हैं। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में मनीष कौशिक का परिचय करवाते हुए कहा कि मनीष जो एक किसान परिवार से हैं । इनको खेतों में काम करते करते बॉक्सिंग का शौक हुआ और यही शौक उन्हें  ओलिम्पिक में भाग लेने के लिए टोकियो ले जा रहा है। श्री आर्य ने स्वयं भी मनीष कौशिक व हरियाणा के सभी खिलाडिय़ों को ओलिम्पिक में भाग लेने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने आशा जताई कि मनीष कौशिक सहित सभी खिलाड़ी देश के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक जीत कर लाएंगे ।