राजकीय सहस्त्राब्दी बहुतकनीकी संस्थान चंबा द्वारा किया गया वेबीनार का आयोजन।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंबा , 17 जून,2021- 
राजकीय सहस्त्राब्दी बहुतकनीकी संस्थान चंबा के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए”सेलुलर मोबाइल संचार” और “इफेक्टिव कम्यूनिकेशन स्किल्स” आधारित विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया।
राजकीय सहस्त्राब्दी बहुतकनीकी संस्थान चंबा के प्रधानाचार्य पुनीत महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वेबीनार में अंकित गुप्ता जेटीओ बीएसएनएल चंबा और डॉक्टर रितिका सूद एसोसिएट प्रोफेसर महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय बद्दी बतौर रिसोर्स पर्सन रहे। एक ओर जहां जेटीओ बीएसएनल चंबा ने छात्रों को विभिन्न मोबाइल जनरेशन व विभिन्न मोबाइल सेल्यूलर सिस्टम के मानकों से अवगत करवाया और उन्होंने छात्रों को व्यावहारिक प्रदर्शन के लिए पास के सेल्यूलर साइटों व टेलीफोन एक्सचेंजों पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं दूसरी और डॉक्टर रितिका ने वैश्विक युग में कम्युनिकेशन स्किल की प्रभावशीलता का महत्व बताते हुए कहा कि छात्रों को अपने विचारों को उचित रूप से प्रस्तुत करें, स्पष्ट और संक्षिप्त रूप से लिखे, और वर्तमान समय में अधिकांश नौकरियों में समूह में अच्छी तरह से काम करने के लिए इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल के उपयोग के बारे में भी अवगत करवाया।
वेबीनार में संस्थान के प्राध्यापकों सहित 75 छात्रों ने भाग लिया।