राजस्थान में अब पोस मशीनों से बनाये जाएंगे ई-चालान

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– प्रदेश में अभी तक 9 आरटीओ के उडऩदस्तों को उपलŽध पोस मशीनें
– अब ना उडऩदस्तों को ना ही वाहन चालकों को नकद राशि रखने की पड़ेगी जरूरत

जयपुर, 18 जून। कोरोना काल में ऑ€सीजन परिवहन की सुनियोजित व्यवस्था के बाद परिवहन विभाग अब विभागीय कार्यप्रणाली में ई-नवाचारों को गति देने में जुट गया हैं। परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देशन में परिवहन आयु€त श्री महेंद्र सोनी ने शुक्रवार को बीकानेर, सीकर और भरतपुर के परिवहन उडऩदस्तों के लिए पोस मशीनों से ई-चालान से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराया। श्री सोनी ने प्रशिक्षण के साथ ही तीनों जिलों के उडऩदस्तों को 79 पोस मशीन वितरित कर ई-चालान प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
पोस मशीनों से इस तरह का फायदा
परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि पोस मशीनों के जरिए जहां चालान प्रक्रिया पेपरलैस होगी, वहीं पर विभाग के कामकाज में पारदर्शिता भी आएगी। ऑनलाइन होने से चालान मैन्युअली भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें प्रत्येक चालान की नियमित जानकारी रियल टाइम में विभाग को प्राप्त होगी। इससे ना ही उडऩदस्तों को और ना ही वाहन चालकों को नकद राशि साथ रखनी पड़ेगी। इस मशीन से बनाए गए चालान के क्रमांक नंबर देखकर वाहन मालिक अपने घर बैठे भी चालान राशि जमा करा सकता है। इस स्थान पर नेटवर्क नहीं मिलने पर भी चालान बन सकते हैं। मशीन के डैशबोर्ड पर सारे दिन की जानकारी मिलती हैं। मशीन में फोटो और वीडियो लेने की सुविधा भी हैं। गूगल मैप के जरिए चालान काटे गए स्थान की लोकेशन भी दिखाई देती है।
पूरे प्रदेश में इसी माह पोस मशीनें से ई-चालान
परिवहन आयु€त श्री सोनी ने बताया कि पूरे प्रदेश में सभी परिवहन उडऩदस्तों के पास इसी माह में पोस मशीनें उपलŽध हो जाएगी। जनवरी 2021 में जयपुर, अजमेर, अलवर, फरवरी में जोधपुर, उदयपुर, कोटा और जून में बीकानेर, भरतपुर और सीकर आरटीओ क्षेत्र के सभी उडऩदस्तों को मशीनें उपलŽध कराई गई हैं। अगले सप्ताह पाली, चित्तौडग़ढ़ और दौसा आरटीओ के उडऩदस्तों को मशीनें मिल जाएगी।
अभी डेबिट, क्रेडिट कार्ड से भुगतान, आगे यूपीआई भी
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के तकनीकी निदेशक, परिवहन विभाग श्री श्रीपाल यादव ने बताया कि पोस मशीन पर अभी डेबिट, क्रेडिट कार्ड से चालान राशि जमा कराई जा सकती हैं। आगे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से भी कने€ट किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर परिवहन आयु€त श्री आकाश तोमर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक श्री आर.पी. शर्मा ने भी उडऩदस्तों को संबोधित कर पोस मशीनों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया।
दिसंबर में हुआ था एमओयू
उल्लेखनीय है कि परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में परिवहन विभाग और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीच दिसंबर 2020 में हुए एमओयू हुआ था। उसी के तहत पोस मशीनें उपलŽध कराई गई हैं।

—–