राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021, प्रोविजनल अभ्यर्थियों को वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर

Rajasthan Public Service Commission
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021, प्रोविजनल अभ्यर्थियों को वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 27 दिसंबर 2023

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के साक्षात्कार दौरान प्रोविजनल/सशर्त रहे ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक वांछित दस्तावेज आयोग में प्रस्तुत नहीं किए हैं को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों को  2 जनवरी 2024 को व्यक्तिशः उपस्थित होकर वांछित दस्तावेज मूल मय स्व हस्ताक्षरित छायाप्रति के आयोग कार्यालय में जमा करवाने होंगे। अभ्यर्थियों की सूची मय कारण आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है एवं संबंधित अभ्यर्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा में प्रोविजनल/सशर्त अभ्यर्थियों को वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करने का व्यक्तिशः पत्र दिया गया था। इसके पश्चात् स्मरण-पत्र जारी करते हुए पर्याप्त अवसर देने के बाद भी कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा वांछित दस्तावेजों की पूर्ति नहीं की गई है। ऐसे अभ्यर्थियों को निर्धारित दिनांक को आयोग द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध सूची अनुसार वांछित दस्तावेज जमा कराने होंगे। इसके पश्चात् भी वांछित दस्तावेजों की पूर्ति नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता रद्द करते हुए चयन निरस्त कर दिया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। उक्त दिनांक के बाद कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा।