राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से गंजबासौदा दुर्घटना पर की चर्चा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से गंजबासौदा दुर्घटना पर की चर्चा

जुलाई 16

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने विदिशा जिले के गंजबासौदा के ग्राम-लाल पठार में हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त कर पीड़ितों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग से राहत एवं पुनर्वास कार्यों की जानकारी आज नई दिल्ली से दूरभाष पर ली। राज्यपाल श्री पटेल ने मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस एवं विदिशा कलेक्टर को घायलों के लिये बेहतर उपचार व्यवस्थाओं और राहत पुनर्वास कार्यों को और अधिक तेज गति से करने के निर्देश दूरभाष पर दिए है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।