राज्यमंत्री ने चंदेरी अस्पताल में भाप मशीन एवं मास्क किये वितरित

राज्यमंत्री ने चंदेरी अस्पताल में भाप मशीन एवं मास्क किये वितरित

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

राज्यमंत्री ने चंदेरी अस्पताल में भाप मशीन एवं मास्क किये वितरित

भोपाल : बुधवार, मई 12, 2021

जीवन में सबसे सुखी मनुष्य वह है जिसे अस्पताल और अदालत कभी ना जाना पड़े। लेकिन कोरोना महामारी ने अस्पताल में बार-बार जाने के लिए इंसान को मजबूर कर दिया है। चिकित्सक इलाज करने, रोगी उपचार करानें,परिजन देखरेख करने और मैं सबका मनोबल बढा़ने के लिए अस्पताल आता हूँ। यह बात राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने चंदेरी सिविल अस्पताल में रोगियों और चिकित्सकों से कही। उन्होंने चिकित्सकों को उनके द्वारा की जा रही सेवा के लिए धन्यवाद देते हुए रोगियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएँ दीं।

चंदेरी अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि हम सभी ने बेहतर सेवा का संकल्प लिया है। हमें केवल रोगी एवं परिजनों से सहयोग की अपेक्षा है। कोरोना महामारी के इस दौर में हमने आमजन की मनोवृत्ति और अपेक्षाओं को समझ लिया है, इस कारण अब नाराजगी अथवा विवाद की स्थितियाँ निर्मित नहीं होती हैं।

अखंड भारत समिति ने राज्यमंत्री यादव तथा विधायक जजपाल सिंह जज्जी को फेस शील्ड भेंट की। समिति द्वारा उपलब्ध करवाये गये मास्क तथा भाप लेने की मशीनें राज्यमंत्री यादव ने जरूरतमंद रोगियों, स्वास्थ्य, पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों को वितरित की।