राज्यमंत्री ने सुखपुर और ईसागढ़ में मरीजों से मिलकर पूछी कुशलक्षेम

राज्यमंत्री ने सुखपुर और ईसागढ़ में मरीजों से मिलकर पूछी कुशलक्षेम

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

राज्यमंत्री ने सुखपुर और ईसागढ़ में मरीजों से मिलकर पूछी कुशलक्षेम

भोपाल : मंगलवार, मई 11, 2021

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने और प्रभावितों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था से अशोकनगर जिले की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। टीम भवना से हुए प्रयासों का परिणाम है कि आज जिले में कोरोना पाजिविट दर 2.7 प्रतिशत पर आ गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री एवं कोविड-19 के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने चिकित्सा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर जनता की सेवा और जागरूकता लाने में लगे रहें तो कोरोना संक्रमण को निश्चित ही परास्त कर सकेंगे।

राज्यमंत्री यादव ने सुखपुर कोविड केयर सेंटर और ईसागढ़ अस्पताल पहुँचकर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपचार प्राप्त कर रहे लोगों से मुलाकात की और उनके उपचार की जानकारी ली। श्री यादव ने निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर भी क्रायसेस मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया जाय।

कोविड-19 प्रभारी मंत्री यादव ने कहा कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था के साथ जन-जागरूकता अभियान निरन्तर जारी है। आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपयों की जानकारी दी जाती रहेगी ताकि सभी सतर्क एवं सुरक्षित रहें।