राज्यों को केंद्र से मिला अब तक 24.65 करोड़ से ज़्यादा मुफ़्त कोरोना टीका : सुरेश कश्यप 

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला 9जून ,2021- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कोरोना महामारी से देशवासियों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों को अब तक 24.65 करोड़  से  ज़्यादा टीके निशुल्क दिए जाने की जानकारी दी है।
कश्यप ने कहा “ कोरोना महामारी से देशवासियों को बचाने व राहत पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरी ताक़त झोंक रखी है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय है और इसीलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है । 1 मई 2021 से कोविड-19 टीकाकरण की उदारीकृत एवं त्वरित चरण 3 रणनीति का क्रियान्वयन शुरू हो गया है  जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक  24.65 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन
( 24,65,44,060) प्रदान की हैं। इसमें से अब तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार औसत आधार पर अपव्यय सहित कुल खपत 23,47,43,489 खुराकों का उपयोग हुआ हैI राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 1.19 करोड़ (1,19, 46,925) कोविड वैक्सीन की खुराक मौजूद हैं, जिन्हें अभी लगाया जाना है।यह कोरोना से लड़ने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है”
उन्होंने कहा “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देशानुसार केंद्र सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी भारतीय नागरिकों को मुफ्त टीका प्रदान करने जा रही है ।केंद्र सरकार टीके के उत्पादकों के कुल उत्पादन का 75 प्रतिशत खरीदेगी और राज्यों को मुफ्त मुहैया कराएगी। किसी भी राज्य सरकार को टीकों के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा अभी तक जो 25% काम था, उसकी जिम्मेदारी भारत सरकार उठाएगी । प्रधानमंत्री जी के इस निर्णय से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में और तेज़ी आएगी जिससे जल्द से जल्द सभी देशवासियों के टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने में बड़ी मदद मिलेगी”