राज्य मंत्री परमार के प्रयासों से शुरू होगा आईसीयू वार्ड

राज्य मंत्री परमार के प्रयासों से शुरू होगा आईसीयू वार्ड

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

राज्य मंत्री परमार के प्रयासों से शुरू होगा आईसीयू वार्ड

भोपाल : सोमवार, मई 17, 2021

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन मंत्री और कोविड-19 नियंत्रण और रोकथाम के लिए शाजापुर और आगर-मालवा जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि शुजालपुर सिटी सिविल हॉस्पिटल में आईसीयू वार्ड बनाया जायेगा। इससे कोविड-19 से संक्रमित गंभीर मरीजों का शुजालपुर में ही इलाज किया जा सकेगा। शाजापुर जाने में लगने वाले बहुमूल्य समय की बचत होगी और अनेकों मरीजों की जान भी बच सकेगी।

परमार ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर के मरीजों के लिए नागरिक बन्धुओं का लगातार सहयोग मिल रहा है। श्री कुंथुनाथ जैन मंदिर शुजालपुर मंडी के जैन धार्मिक एवं पारमार्थिक न्यास की तरफ से श्री अचलगच्छ कच्छी वीसा ओसवाल द्वारा मन्दिर की 64वीं वर्षगाँठ के अवसर पर एक ‘एयर कंडीशनर’ दान किया गया है। शुजालपुर सिटी सिविल हॉस्पिटल में बनने वाले आईसीयू वार्ड में इसका उपयोग किया जाएगा। इसी तरह ‘अपनों के लिए-अपना कोविड केयर सेंटर’ के लिए शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.एन. गुप्ता द्वारा ‘स्पंधन चेरिटेबल ट्रस्ट’ की ओर से दो ऑक्सीजन कन्संट्रेटर दान किये गये हैं। राज्य मंत्री श्री परमार ने संकट के समय में आमजनों की मदद करने के लिए आगे आये मानव रूपी फरिश्तों का हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया है।