भोपाल, दिसम्बर 30, 2023
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा में श्री राम मंदिर कलश यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने पवित्र नदियों के जल के कलश को शिरोधार्य कर विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि सदियों बाद भगवान, राम जन्मभूमि मंदिर पर विराजमान होंगे। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रयासों से मंदिर निर्माण कार्य पूरा हो सका है। भगवान श्रीराम के जन्म स्थान पर मंदिर का निर्माण और भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा देश का गौरव बढ़ाएगी। हम सबको श्रीराम जन्मभूमि में भगवान श्रीराम के दर्शन का सुअवसर मिलेगा। भगवान श्रीराम मंदिर के लिए रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 22, वार्ड क्रमांक 23 और वार्ड क्रमांक 24 में कलश यात्रा निकाली गई। जनप्रतिनिधिगण तथा श्रीराम मंदिर अक्षत कलश यात्रा के सहभागी यात्रा एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

हिंदी






