राशन कार्ड धारको को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य नि:शुल्क गेहूं खाद्य एवं आपूॢत विभाग के माध्यम से प्रदान की जा रही है:मुकुल कुमार

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

यमुनानगर, 13 मई,2021 नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की महामारी के चलते केन्द्र सरकार हरियाणा राज्य में मई-2021 में अन्तोदय अन्न योजना के राशन कार्ड धारको, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के राशन कार्ड धारको व अन्य प्राथमिक परिवार राशन कार्ड धारको को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य नि:शुल्क गेहूं खाद्य एवं आपूॢत विभाग के माध्यम से प्रदान की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाऊन की अवधि में जिला के सभी उपभोक्ताओं, व्यक्तियों को सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करवाने हेतु यमुनानगर जिला की सभी तहसीलों व ब्लाकों के दुकानदारों के पते व मोबाईल नम्बर जारी करवा दिए गए है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा मई 2021 में आटा 5 रुपये प्रति किलोग्राम अंतोदय अन्न योजना के कार्ड धारको को 25 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड बीपीएल व अन्य प्राथमिक परिवार राशन कार्ड धारको को 3 किलोग्राम प्रति सदस्य बाजार एक रुपये प्रति किलोग्राम, एएवाई कार्ड धारको को 10 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड, बीपीएल व ओपीएच राशन कार्ड धारको को 2 रुपये प्रति किलोग्राम प्रति सदस्य बाजरा उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर एएवाई व बीपीएल कार्ड धारको को 2 लीटर प्रति राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम एएवाई व बीपीएल राशन कार्ड धारको को एक किलोग्राम प्रति राशन कार्ड तथा नमक 6 रुपये प्रति किलोग्राम एएवाई व बीपीएल कार्ड धारको को एक किलोग्राम प्रति राशन कार्ड दिया जा रहा है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने आगे बताया कि यमुनानगर जिला में मई-2021 के लिए आटा की 16457.70 क्विंटल एलोकेशन, बाजरा की 12294.30 क्विंटल एलोकेशन, चीनी की 610.85 क्विंटल एलोकेशन, सरसों के तेल की 122943 लीटर एलोकेशन, नमक की 558.80 क्विंटल एलोकेशन तथा गेहूं की 34127.95 क्विंटल एलोकेशन प्राप्त हुई है।