राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 जनवरी को युवाओं के नाम प्रधानमंत्री का संदेश का होगा प्रसारण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सभी नगरीय निकाय में संदेश श्रवण के लिए रहेगी आवश्यक व्यवस्था

कार्यक्रम में आमजन, युवा एवं जनप्रतिनिधि हो सकते है शामिल

गरियाबंद, 11 जनवरी 2024

राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 के अवसर पर 12 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का युवाओं के नाम संदेश का प्रसारण किया जायेगा। शासन द्वारा शहरी क्षेत्रों में 12 जनवरी 2024 को प्रस्तावित संकल्प शिविरों में जनप्रतिनिधियों, आम जन मानस एवं युवाओं के समक्ष प्रधानमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने जिले के नगरीय निकायों गरियाबंद, राजिम, छुरा एवं फिंगेश्वर सहित सभी जनपद पंचायत सीईओ को प्रधानमंत्री श्री मोदी के युवाओं के नाम संदेश को आम जनता, युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रदर्शित करने एवं श्रोताओं के बैठने इत्यादि हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।