रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का तीन दिवसीय वर्चुअली प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 

जयपुर, 29 जुलाई। प्रदेश के शेष रहे जिलों में होने वाले जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव-2021 की तैयारियों के लिए चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया। अंतिम दिन जिला परिषद के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को विशेषज्ञों द्वारा चुनाव से जुड़ी बारीक से बारीक जानकारी से अवगत करवाया गया।
चुनाव आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने गुरुवार को प्रशिक्षण के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान नियम और कानून जानने वालों को कभी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आयोग द्वारा भेजे गए दिशा-निर्देशों और चुनाव संबंधी नियम-कानूनों का गंभीरता से अध्ययन करें और ताकि सहजता के साथ चुनाव संपादित करवाए जा सकें।
श्री मेहरा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की समृद्घ पंरपरा रही है। अधिकारीगण अनुभव या बेहतर प्रशिक्षण के साथ निर्वाचन प्रक्रिया का निर्वहन करते हैं बिना किसी परेशानी के चुनाव सम्पन्न करवाए जा सकते हैं।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर, सिरोही एवं श्रीगंगानगर जिला परिषद के सहायक रिटर्निंग अधिकरियों तथा संबंधित जिलों की पंचायत समितियों के रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को वर्चुअली प्रशिक्षण दिया गया है।
उप सचिव श्री अशोक जैन ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते चुनाव प्रक्रिया के प्रति सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को पहले की तुलना में अधिक सजगता रखनी होगी। ऐसे में आयोग द्वारा जारी अपडेटेड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चत करवाना अहम है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान संबंधित जिलों के 200 से ज्यादा अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
सहायक विधि परामर्शी श्री महेश यादव से पीपीटी के जरिए निर्वाचन संबंधी सभी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आरओ व एआरओ नामांकन से लेकर मतगणना और शपथ दिलाने तक विभिन्न कार्यों के संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों का पर्याप्त प्रशिक्षण लेना बेहद जरूरी है। वर्चुअल प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के भी विस्तार से जवाब दिए।

वर्चुअल प्रशिक्षण सत्र में बैठक में सहायक सचिव श्रीमती ज्योति प्रजापत सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।

—-