रेवाड़ी जिला में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बनवाने की प्रक्रिया जारी है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 12 जून – हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि रेवाड़ी जिला में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बनवाने की प्रक्रिया जारी है और एम्स के निर्माण से यहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा इलाके का विकास होगा।
वे आज रेवाड़ी में मेडिकल एजुकेशन व रिसर्च के डायरेक्टर व स्पेशल सेक्रेटरी डॉ शालीन, उपायुक्त यशेन्द्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
इससे पहले, अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान के निर्माण को लेकर पोर्टल पर अपलोड हुई रेवाड़ी जि़ला के माजरा गांव की जमीन की निशानदेही देखने के लिए मेडिकल एजुकेशन व रिसर्च के डायरेक्टर व स्पेशल सेक्रेटरी डॉ शालीन ने मौके पर पहुंचकर जमीन का अवलोकन किया तथा उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने अपलोड हुई भूमि के बारे में तथा पंचायत की जमीन की विस्तार से जानकारी दी।
डा. शालीन ने मौके पर ही सजरा व नक्शे के साथ जमीन की सारी लोकेशन की जांच की। अपलोड हुई जमीन में से 200 एकड़ जमीन की निशानदेही पर फोकस रहा तथा ट्रांसपोर्टेशन के बारे में भी विचार विमर्श हुआ।