हमीरपुर 14 जुलाई 2021 बाल विकास परियोजना टौणी देवी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बराड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र लडयोह और ग्राम पंचायत चंबोह के आंगनबाड़ी केंद्र हयोड में सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा। इन दोनों पदों के लिए 7 अगस्त को बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण चंद ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन करने की इच्छुक महिलाओं की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उनके नाम इस वर्ष पहली जनवरी तक उक्त आंगनबाड़ी केंद्रों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के परिवार रजिस्टर में दर्ज होने चाहिए। आवेदक के परिवार की सालाना आय 35 हजार रुपये से अधिक न हो। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई है। कल्याण चंद ने बताया कि अगर संबंधित क्षेत्र में कोई आठवीं पास महिला आवेदन नहीं करती है तो पांचवीं पास महिला का साक्षात्कार भी लिया जा सकता है।
इच्छुक महिलाएं सादे कागज पर आवेदन के साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों के अलावा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की निवासी का प्रमाण पत्र, तहसीलदार या नायब तहसीलदार द्वारा जारी नवीनतम आय प्रमाण पत्र, एससी, एसटी या ओबीसी प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, केवल दो बेटियों के परिवार संबंधी प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों की प्रतियां भी संलग्र कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी के दूरभाष नंबर 01972-278393 पर संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी





