लुधियाना उपचुनाव में अपनी हार को देखते हुए आप सरकार अफसरों को पदोन्नत कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है – बुट्टर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

(आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया)

लुधियाना, 4 जून 2025

लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के चल रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीवन गुप्ता, जो एक प्रमुख समाजसेवी और लोगों के नेता हैं, की लोकप्रियता और भारी जीत को देखते हुए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पूरी तरह से बौखला गई है और अब तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। यह बात पंजाब भाजपा के प्रवक्ता यादविंदर सिंह बुट्टर ने कही। उन्होंने कहा कि लुधियाना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में चल रहा उपचुनाव पर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद पंजाब सरकार बड़े पैमाने पर सरकारी मशीनरी से इतर विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवाएं ले रही है तथा अधिकारियों को रिश्वत भी बांट रही है, जिसका ताजा उदाहरण तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आज 4 जून को जारी की गई चुनाव आचार संहिता है। विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) गठित करके बड़े पैमाने पर अधिकारियों की पदोन्नति की जा रही है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इस डीपीसी में पदोन्नत होने वाले कई अधिकारी लुधियाना शहर के निवासी हैं, इसके अलावा कई अन्य लाभार्थी अधिकारी व कर्मचारी संगठन के नेता जो इन पदोन्नतियों को प्राप्त करने में मुख्य रूप से सक्रिय हैं, उनका इस विधानसभा क्षेत्र से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संबंध है, जिसके चलते जानकारी मिल रही है कि वे इस उपचुनाव में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। स. बुट्टर ने चुनाव आयोग से मांग की कि वे निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करें तथा ऐसी सरकारी कार्रवाइयों को रोकें। उन्होंने कहा कि हम कर्मचारियों को उनका हक मिलने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन चुनाव के मौके पर सरकार द्वारा इस तरह का लाभ देना भी ठीक नहीं है। अगर तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा 4 जून को आयोजित डीपीसी स्थगित नहीं की गई तो हम माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।