लोक विधा प्रचार माध्यम से प्रदान की जा रही जानकारी व जागरूकता को लोगों द्वारा मिल रही है भरपूर सराहना

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला, 02 जून,2021- प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव के प्रति लोगों को सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विभिन्न सलाहों एवं मानक संचालनों की अनुपालना के लिए लोक विधा प्रचार माध्यम से प्रदान की जा रही जानकारी व जागरूकता को लोगों द्वारा भरपूर सराहना मिल रही है। जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के भगवती सांस्कृतिक मण्डल शंठा चैपाल के बंटु लम्बरदार गांव-गांव जाकर सही तरीके से मास्क पहनने, निरंतर हाथों को सैनेटाइज करने अथवा साबुन के साथ धोने तथा दो गज की दूरी बनाए रखने के संदेश को सम्पे्रेषित कर रहे हैं।
ग्रामीण जनता द्वारा इस प्रचार माध्यम के प्रति काफी उत्साह देखा गया। प्रधान ग्राम पंचायत थाना कुलदीप मेहता ने कोरोना संक्रमण जागरूकता के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए लोक प्रचार के माध्यम से संदेश सम्प्रेषित करने को अत्यंत प्रभावी बताया। उन्होंने कहा कि इस माध्यम से गांव के अंजान लोगों तक अपनी भाषा में संदेश पहुंचाने का अच्छा साधन है।
आशा वर्कर सत्या रांटा ने बंटु लम्बरदार के किरदार से प्रभावित होते हुए जानकारी व जागरूकता प्रदान करने के इस माध्यम को अति उत्तम बताया। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो बाते अमल में लाई जानी चाहिए उसका सकारात्मक संदेश लोगों तक पहुंच रहा है और गांव में जहां बिजली की समस्या होती है वहां कलाकारों द्वारा सरकार की मुहिम व संदेश अत्यंत कारगर साबित हो रहा है।
जय प्रकाश धवास निवासी ने लोक कलाकारों द्वारा आंचलिक वेशभूषा तथा स्थानीय संवाद से कायम किए जा रहे इस सम्पर्क को अति प्रभावशील बताया। उन्होंने कहा कि इससे जहां बाजारों में लोग अचानक आवाज सुनकर चकित होकर संदेश सुनने के लिए आतुर हो रहे हैं वहीं मैगा फोन के इस्तेमाल से ध्वनि की अनुगूंज से आसपास के लोगों को भी संदेश प्राप्त हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि भगवती सांस्कृतिक मण्डल शंठा चैपाल द्वारा आज चैपाल बाजार, ग्राम पंचायत थाना, ग्राम पंचायत खगना के धवास गांव तथा आसपास के गांव में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता व जानकारी की प्रचार उद्घोषणा की गई।