वंदे भारत मिशन में 5 से 13 अगस्त के बीच 7 अतिरिक्त फ्लाइट,

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

एसीएस ने लिया क्वारंटाइन सेंटरों का जायजा, प्रवासियों ने व्यवस्थाओं को सराहा
-एसीएस डॉ. अग्रवाल
जयपुर, 4 अगस्त। वंदे भारत मिशन के तहत 5 अगस्त से 13 अगस्त के बीच सात अतिरिक्त उड़ानों से प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम व संयोजक एयर सेल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को जयपुर में दोहा और आबूधाबी से एक-एक उड़ानों में दो सौ से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। एसीएस खान एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने राज्य सरकार द्वारा चिन्हित क्वारंटाइन सेंटरों का दौरा किया और वहां क्वारंटाइन कर रहे प्रवासियों से फीड बैक प्राप्त किया।
एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर होटल क्लाक्र्स आमेर और होटर रॉयल ऑरचिड का संबंधित अधिकारियों के साथ दौरा कर वहां क्वारंटाइन कर रहे प्रवासियों से व्यवस्थाओं का फीड बैक लिया। उन्होंने बताया कि जयपुर में पेड संस्थागत क्वारंटाइन के लिए 40 होटल चिन्हित हैं। होटलों के दौरे के दौरान एडीएम श्री अशोक कुमार, उपनिदेशक पर्यटन श्री उपेन्द्र सिंह शेखावत और एयर सेल से जुड़े राजस्थान फाउण्डेशन के प्रबंधक श्री अमित सिंघल साथ थे। डॉ. अग्रवाल ने क्वारंटाइन कर रहे प्रवासियों से होटल की व्यवस्थाओं, राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, मेडिकल चेकअप के साथ ही होटल में नाश्ता, खाना आदि की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। चर्चा के दौरान प्रवासियों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं की सराहना की।
डॉ. अग्रवाल ने जयपुर विकास प्राधिकरण के बगराना स्थित निःशुल्क संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर का भी जायजा लिया और प्रवासियों से विस्तार से चर्चा की।
एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को दोहा और आबुधाबी से दो फ्लाइट से 200 से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुचे हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर प्रवासी राजस्थानियों के उतरने के बाद चिकित्सकों व अधिकारियों के दल द्वारा संस्थागत क्वारंटाइन सहित आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। एयरपोर्ट पर उड़ानों के आने के समय संयुक्त निदेशक मेडिकल डॉ. एसके भण्डारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्र्मल जैन, डॉ. धनेश्वर शर्मा और इनकी पूरी मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्केनिंग से लेकर मेडिकल चेक अप तक की सेवाएं दी जा रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर क्वारंटाइन अधिकारी, उपनिदेशक पर्यटन श्री उपेन्द्र सिंह शेखावत और इनकी टीम व रीको डीजीएम श्री तरुण जैन आदि द्वारा संस्थागत क्वांरटाइन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। जेडीए, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एयरपोर्ट में व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। निदेशक सिविल एविएशन कैप्टन केसरी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर आवश्यक व्यवस्थाएं चाकचोबंद है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विदेशों से आने वाले प्रवासी राजस्थानियाें को जयपुर के साथ ही उदयपुर संभाग के जिलोंं व दौसा, झुन्झुनू, सीकर, चुरु और नागौर आदि में राजस्थान रोड़वेज की बसों से भिजवाकर वहां संस्थागत क्वारंटाइन करवाया जा रहा है।