वन विभाग में पर्यटकों के लिये साईकिल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

भोपाल, 4 जनवरी 2024

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में पर्यटकों के उपयोग के लिये वर्तमान में कुल 211 साईकिल संचालित की जा रही हैं। साईकिलों में से मात्र 106 साईकिल ही अच्छी हालत में पर्यटकों हेतु वन विहार के दोनों प्रवेश द्वारों पर उपलब्ध है। वन विहार द्वारा संचालित की जा रही साईकिलों के रखरखाव पर व्यय अधिक हो रहा है एवं पर्यटकों को भी असुविधा होने से उनके द्वारा इस सम्यंध में शिकायत भी की जाती है। अतः वन विहार प्रबंधन ने 105 साईकिल संचालन से बाहर करने का निर्णय लिया है। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा वन विहार के प्रवेश द्वार क्रमांक 1 एवं 2 के बाहर साईकिल स्टैंड स्थापित किये गये है जिनसे वे आमजन को साईकिलें किराये पर उपलब्ध कराते हैं। वन विहार भ्रमण के लिये आने वाले पर्यटक स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के साईकिल स्टैंड से निर्धारित शुल्क अदा कर साईकिल से वन विहार के प्रवेश द्वार क्रमांक 1 एवं 2 पर वर्तमान में निर्धारित शुल्क रूपये 30/- प्रति साईकिल (एक व्यक्ति) प्रदाय कर टिकिट लेकर वन विहार में भ्रमण कर सकेंगे या अपनी स्वयं की साईकिल से भी भ्रमण करने आ सकते हैं। दो पहिया वाहन/अन्य वाहन से आने वाले पर्यटक अपना वाहन निर्धारित सवारी क्षमता अनुसार ही पर्यटकों के साथ ही आयें।